[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआत चरण की सीटों में से भाजपा मौजूद विधायकों का टिकट काटने वाली है। 182 सीटों में से 60 विधायकों के नाम काटे जाने की चर्चा है। मकर संक्रांति के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली है।
जिनसे स्थानीय लोग निराश, उनका कट रहा नाम
भाजपा चयन समिति ने मौजूद विधायकों का नाम काटने का फैसला पब्लिक फीडबैक पर लिया है। जिस विधायक के स्थानीय लोग उनसे निराश और नाराज हैं, उनका टिकट काटा जा रहा है। फिलहाल पहले और दूसरे चरण के चुनाव के विधायकों का टिकट कट रहा है। जबकि डेढ़ दर्जन विधायकों का क्षेत्र बदलने पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : भाजपा को बड़ा झटका, चुनावी माहौल से दूर रहेंगे नितिन गडकरी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided