बिहार में मिड डे मील में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। जिसका खामियाजा को भुगतना पड़ रहा है। और सरकार इसपर किसी तरह का कोई ऐक्शन नहीं ले रही है। मिड-डे-मील में कभी छिपकली तो कभी सांप तो कभी कीड़े मकोड़े होने के मामले सामने आ रहे है। जिससे बच्चे बीमार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला मधुबनी से है। जहां मिड डे मील में गिरगिट मिलने की बात सामने आई है। हालांकि खाना खाने के बाद किसी की तबियत नहीं बिगड़ी है।
20 के थीम पर NCERT करा रहा कम्पटीशन, 22 जुलाई तक प्रतिभागी करें आवेदन
मधुबनी के एक स्कूल में मिड डे मील खाने में गिरगिट मिलने की खबर सामने आई है। जिसके बाद खाना खाने वाले बच्चे और उनके परिजन काफी डर गए। बच्चे के परिजनों ने भोजन आपूर्ति करनी वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके बाद अभिभावकों और बच्चे के परिजनों में घंटों बहस चली। जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई।
सबसे बाड़ी बात यह थी कि स्कूल के करीब तीन सौ से अधिक बच्चों ने भोजन कर लिया था। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीपीओ एमडीएम शुभम कुसौधन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी स्कूल पहुंचकर मामले की छानबीन की। अधिकारियों के पहुंचने के बाद सप्लाई किए गए, जहां खाने में मेंढ़क होने की बात सामने आयी। इसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। सभी बच्चे स्वस्थ थे। किसी की तबियत नहीं बिगड़ी।