[Team insider] राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी(Raid) कर भारी मात्रा में नशीली दवाओं(Drug) को जप्त किया गया है। रातू थाना क्षेत्र के राजेंद्र साहू के सिमलिया स्थित नवनिर्मित मकान में अवैध रूप से नशीले पदार्थ का कारोबार चल रहा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई है।
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
इस छापेमारी के लिए गठित टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नसीम आलम शामिल रहे। उनके लिखित आवेदन के आधार पर राजेंद्र साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नशीली दवाओं में ESKUF कफ सिरप, ONEREEX कफ सिरप, RIDDOF इंजेक्शन भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं।