[Team Insider] देश के वित्त मंत्री सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया । वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी, आयात शुल्क या तो घटाने या बढ़ाने की घोषणा की। ऊंची कीमतों के कारण कुछ इस्पात उत्पादों पर कुछ डंपिंग रोधी शुल्क और सीवीडी खत्म किए जा रहे हैं। आम बजट में वित्त मंत्री ने जो घोषणा की उसके अनुसार किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। खेती से जुड़े सामना सस्ते होंगे । इसके अलावा चमड़ा, मोबाइल फोन चार्जर, कपड़ा, पैकेजिंग के डिब्बे सस्ते होंगे. इसके अलावा पालिश्ड डायमंड, जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे।
अगले 25 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह बजट
केंद्रीय बजट को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा, देश के वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किया बजट बहुत ही अच्छा है सारे लोगो को धयान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है । देश के वित्त मंत्री ने अगले 25 वर्षों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया है। उन्होंने कहा यह आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है, रोजगार को सृजन करने वाला बजट है । हर राज्य और हर वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया गया है।
अच्छे कामो पर कांग्रेस कभी प्रशंसा नहीं कर सकती
वहीं उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई भी कमी नहीं है। जिसको सुधारने का हम सुझाव दें । यह बजट पूर्ण रूप से बहुत ही अच्छा और खास है। हर कुछ को ध्यान में रखते हुए इस बजट को बना कर आज पेश किया गया है । वही बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस की आदत है अगर बीजेपी कुछ अच्छा काम करती है तो उसमे नुस्क ही निकलती है। कांग्रेस कभी अच्छे कामो की प्रशंसा नहीं करती है और न हम कोई उम्मीद भी करते हैं। कांग्रेस की आदत रही है कुछ क्षेत्र, कुछ वर्ग के लोगों को खुश करने की। लेकिन देश के प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने के लिए देशवासियों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। और इन सब को धयान में रख कर यह खास बजट पेश किया गया ।
केंद्रीय बजट सर्व समावेशी, विकासोन्मुख और दूरदर्शी सोच की बजट
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सर्व समावेशी,विकासोन्मुख और दूरदर्शी सोच वाला बजट है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को झारखंड की जनता की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इसमें गांव ,गरीब ,किसान,युवा, महिला छोटे,लघु उद्योग सबके विकास की चिंता की गई है।
गांव,गरीब,किसान,नौजवान,महिलाओं को समर्पित है बजट
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बजट को लेकर कहा कि 2022-23 का आम बजट जन-जन की आकांक्षाओं पर न केवल खरा उतरेगा, बल्कि आने वाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था की लंबी छलांग की भूमि तैयार करेगा। इस बजट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को भी आत्मसात किया है। 2022-23 का बजट मोदी सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करता है। यह बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं को समर्पित बजट है।