बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। आज, 07 फरवरी की सुबह जब बच्चों को पिकअप वैन (Pickup Van) स्कूल लेकर जा रही थी, तभी वैन, बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गयी। जहां स्कूल वैन पर लोडेड ट्रक गिर गया। जिसमें दबकर एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि छह बच्चे घायल हो गए। हादसा सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास एनएच-27 पर हुआ। वहीं सभी बच्चे शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर जोगिरहां विद्यालय के बताए जा रहे हैं।
स्कूल जाते वक्त हुई दुर्घटना
मृतक बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल तीन बच्चों की पहचान बनकट गांव के विकास कुमार, शुभम कुमार और सत्यम कुमार के रूप में की गयी है। जबकि अन्य घायल बच्चों की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पिपरा से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर जोगिरहां शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल जा रहा था। रास्ते में एनएच-27 पर घना कुहासा होने की वजह से मधुबनी गांव के पास स्कूल वैन, ट्रक, बस समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गयी।
लोडेड ट्रक स्कूल पिकअप वैन पर गिरी
हादसा इतना दर्दनाक था कि लोडेड ट्रक बच्चों से भरी स्कूल पिकअप वैन पर जा गिरी। जिससे एक बच्चे की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पिकअप वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ट्रक का एक चालक और दो खलासी भी इस हादसे में घायल बताये जा रहे हैं। वहीं परिजनों ने चालक की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया है।
परिजनों में मचा कोहराम
बता दें कि हादसा होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एनएच-27 से किनारे किया और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।