बिहार में शराबबंदी के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से शराब की तस्करी बढ़ गई है। सरकार द्वारा तमाम सख्त कदम उठाने के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। अररिया जिले की फारबिसगंज पुलिस ने भूटान सीमा से आ रही शराब की खेप जब्त की है।
मारुति वैन में तहखाना बनाकर लाई जा रही थी शराब
फारबिसगंज पुलिस ने बताया कि मारुति वैन में तहखाना बनाकर भूटान से शराब लाई जा रही थी। दुबलीकेट शराब से भरी वैन के साथ दो तस्करों के गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण स्थित शिकारगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दूसरी तस्कर रॉबिन मियां बंगाल के अलीपुर जिला अंतर्गत भूटान बॉर्डर से सटे जय गांव के निवासी है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी। पुलिस ने पहले टाइगर मोबाइल को एनएच 57 पर हर आने-जाने वाली गाड़ी पर नजर रखने को कहा गया था। उसी दौरान मारुति वैन सहित दो तस्कर को पकड़ा गया। मारुति वैन के चेंबर व सीट में अतिरिक्त खाना बनाकर देसी-विदेशी शराब की सैकड़ों बोतल शराब थी।
यह भी पढ़ें : Gopalganj: मां ने हॉस्टल जाने को कहा तो 3 साल का बच्चा मोबाइल टावर पर चढ़ा, कूदने की देने लगा धमकी