दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल को लेकर चर्चा हो रही है। 10 में से 8 एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है, जबकि 2 एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी का संकेत दे रहे हैं। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस जारी है कि आखिर दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। इस बीच आप ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा दिया है।
कांग्रेस के मॉडल में सबसे आगे फैमिली फर्स्ट… राज्यसभा में क्या कुछ बोले पीएम मोदी
आप सांसद संजय सिंह ने कहा- सात विधायकों को कुछ BJP तत्वों से फोन कॉल आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और BJP में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। हमने विधायकों से कहा है कि वे इस तरह की ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें। अगर कोई उनसे मिलता है, तो उसे छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए। BJP ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह BJP ने दिल्ली में भी पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है।
हथकड़ी लगाना अमेरिका की पॉलिसी है… राज्यसभा में विदेश मंत्री ने अवैध भारतीय प्रवासियों पर दिया जवाब
वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि एग्जिट पोल की उम्र सिर्फ एक दिन है, फिर असली नतीजे घोषित होंगे और अरविंद केजरीवाल आप के नेतृत्व वाली सरकार के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी एग्जिट पोल से खुश है तो उन्हें एग्जिट पोल के आधार पर अपनी सरकार बनानी चाहिए, उन्हें सीएम और कुछ मंत्री बनाने चाहिए। इन एग्जिट पोल की उम्र सिर्फ एक दिन है – फिर असली नतीजे घोषित होंगे, अरविंद केजरीवाल सीएम होंगे और AAP सरकार बनाएगी।
भारद्वाज ने आगे दावा किया कि चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाएं जो कभी देश में मौजूद थीं, अब स्पष्ट रूप से सरकार के नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि ये संस्थाएं अब ज्यादातर भाजपा के विभागों की तरह काम करती हैं। इससे हमारी लोकतांत्रिक जड़ें कमजोर हुई हैं। आप सांसद मालविंदर सिंह कांग ने भरोसा जताया और कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को चुनेगी। उन्होंने कहा कि पहले दिन से हमने अरविंद केजरीवाल के 10 साल के काम के आधार पर चुनाव लड़ा।