प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बेगूसराय के बलिया प्रखंड स्थित तुलसी टोल गांव में महारूद्र यज्ञ का उद्घाटन किया। यज्ञ मंडप का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यज्ञ परिसर का दौरा भी किया। जहां आकर्षक मूर्तियां को देख कलाकार को सराहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानव कल्याण के लिए जो संदेश दिया है उससे आज सीख लेने की जरूरत है।
हमें प्रभु सिमरन के साथ दीन-दुखी, जरूरतमंद, गरीब और बेसहारा लोगों की अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा व सहायता करनी चाहिए। हमें आपसी घृणा, ईर्ष्या, द्वेष, लालच, क्रोध मोह, अहंकार और किसी भी प्रकार की हिंसा का त्याग कर दया, करुणा, शील, संतोष और सेवा की भावना को अपनाना चाहिए।

हम सभी को एकजुट होकर चहुंओर फैले अशिक्षा, अज्ञान, गरीबी, बेरोजगारी और पलायन के अंधेरे को दूर भगाना है तथा प्रभु के आशीर्वाद एवं आप लोगों के स्नेह, समर्थन, सहयोग और विश्वास से बिहार की खुशहाली, संपन्नता और विकास के लिए कार्य करना है। हम युवाओं ने मिलकर अब नए और विकसित बिहार का निर्माण का करना है।