[ Team Insider ] विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बावरी और साहिबगंज विधायक अनंत ओझा ने हाथों में तख्ती लेकर बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि साहिबगंज मनिहारी के बीच चलने वाली फेरी सेवा के मालवाहक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
8 से 10 लोग हुए लापता
उन्होंने कहा कि कल स्ट्रीमर में अट्ठारह ट्रक अवैध गिट्टी जो साहिबगंज से चला था। जो रास्ते में रात के अंधेरे में डूब गया और उसमें कई लोग लापता हो गये । वहीं उन्होंने कहा कि जब सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का फेरी का जब लाइसेंस है तो कैसे रात के अंधेरे में चल रहा था। वही उन्होंने कहा कि पूरा संथाल परगना अवैध कारोबार का एक हब बन गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय सरकार के नेतृत्व में वहां अवैध कारोबार चल रहा है । संसाधनों का गलत तरीके से उत्खनन करके समवर्ती राज्यों में बेचा जा रहा है । वही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार जहाज पर सवार किसी एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और ट्रक के टायर फटने की आवाज हुई। इसके बाद जहाज असंतुलित हो गयी और 5 ट्रक नदी में डूब गये शेष ट्रक को वापस साहिबगंज घाट आया गया। जहाज साहिबगंज से खुलकर मनिहारी जा रही थी। इसी क्रम में यह घटना घटी है।