मिथिला को एक और बड़ी सौगात मिली है. सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल परियोजना को मंजूरी मिल गई है. सुपौल के विधायक और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है.
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को किया आउट
इस रेलखंड के बन जाने से तिरहुत प्रमंडल से कोसी प्रमंडल जाने का एक और रास्ता मिल जायेगा. रेल बजट में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी की सीतामढ़ी -जयनगर- निर्मली नई रेल लाइन के लिए प्रर्याप्त राशि मिलेगी, ताकि भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी
शिलान्यास के करीब 16 साल बाद भी अभी तक इस नयी रेल लाइन के लिए भू अर्जन की कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है. केन्द्रीय बजट में नाम मात्र की राशि मिलती रही है. सीमावर्ती क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण इस योजना को ठंडे बस्ते से बाहर आ गया है.






















