संसद भवन में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति पर जोर दिया। हालांकि, उनके भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके चलते सदन में कुछ देर के लिए हंगामा मच गया।
Bihar Politics: नीतीश के मंत्री ने चिराग पासवान को दिखाया आईना.. SIR मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा था, उनके आकाओं को भी खत्म कर दिया गया। सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया। इस पर अखिलेश यादव ने टोकते हुए टिप्पणी की, “आका तो पाकिस्तान है।”
इसके जवाब में अमित शाह ने तीखे अंदाज में पलटवार किया कि पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? अरे बैठ जाइए भाई, बैठ जाइए। गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस सफलता की जानकारी से पूरे सदन में संतोष और गर्व की लहर दौड़ेगी, लेकिन विपक्ष के चेहरे उदास नजर आए। मैं तो अपेक्षा करता था कि जब ये सूचना सुनेंगे तो पक्ष-विपक्ष सभी खुश होंगे, लेकिन कुछ चेहरों पर सियाही छा गई। आतंकवादी मारे गए, और आपको इसका भी आनंद नहीं है?

जब अखिलेश यादव ने एक बार फिर टोका, तो अमित शाह ने कहा कि भाई, आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। अखिलेश जी बैठ जाइए। अमित शाह ने अपने संबोधन में बताया कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या में शामिल तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में हमारे 26 नागरिकों की जान ली, उन तीनों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत ढूंढकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मैं पूरे नाम, स्थान, समय और सेकंड के साथ यह जानकारी दे सकता हूं।”