[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election) के लिए भाजपा के सभी स्टार प्रचारक पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। ऐसे में आज यानी 22 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) ने कैराना में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। भाजपा के घर-घर प्रचार के दौरान, गृह मंत्री को भारी भीड़ से घिरा पाया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की भाजपा को भारी समर्थन मिलने की संभावना हैं। वहीं अमित शाह ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ लोगों से मिलते नजर आए।
साथ साल बाद आए कैराना
गृह मंत्री अमित शाह ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा, साल 2014 के बाद पहली बार कैराना आया हूं। आज कैराना का शांति भरा माहौल देखकर काफी तसल्ली हो रही है। उन्होंने आगे कहा की यूपी में योगी जी कि सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार पकड़ ली है। योगी सरकार की सफलताओं के बारे में बात करते हुए कहा यहीं कैराना है जहां से लोग पलायन करते थे। वहीं आज लोग बता रहे हैं कि जिन्होंने हमें भगाया वह खुद ही पलायन कर गए। आज मैं मित्तल परिवार के साथ बैठा था, परिवार के सभी 11 लोगों ने बड़े विश्वास के से कहा कि अब पहले ही तरह डर कर जीना नहीं पड़ता।
इस बार भाजपा 300 सीटों के पार
अमित साह ने पश्चिम यूपी के सभी मतदाताओं से सुबह जल्दी मतदान करने की अपील की। उनका मानना है कि इस बार भाजपा 300 सीटों के पार जाएगी। अमित साह ने आज ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह आज यानी 22 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। जहां सबसे पहले कैराना में घर-घर संपर्क करेंगे उसके पश्चात शामली में बागपत और शामली जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे फिर मेरठ में विशेष जनसभा को भी संबोधित करेंगे।