Bihar Assembly Live: बिहार विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही को दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया है। दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक एसआईआर के खिलाफ वेल में पहुंच गए और स्पीकर के सामने कुर्सी उठा ली। विपक्ष के सदस्य विशेष मतदाता सूची के गहन परीक्षण पर विधानसभा में चर्चा की मांग पर वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की।

विपक्ष के भारी हंगामे के बीच विधानसभा में 6 विधेयक पारित हुए। विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट चलने के बाद बुधवार 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले हंगामे के दौरान विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। विधायकों ने वेल में रखे टेबल को भी उठाने की कोशिश की। विपक्ष के विधायकों और मार्शलों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान नीतीश कुमार चुपचाप बैठे सब देखते रहे। तेजस्वी यादव भी अपनी जगह पर ख़ामोशी से बैठे रहे।
Bihar politics: शनिग्रह हावी हो गया है.. विपक्ष के काले कपड़े पर बोल दिए सम्राट चौधरी
इससे पहले बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग की प्रक्रिया सही नहीं है। कार्यमंत्रण समिति की बैठक बुलाई जाए और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बहस हो। बिल-विल तो आते ही रहता है। जब वोटर का नाम ही कट जाएगा तो क्या फायदा। तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के लिए जरिए लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास हो रहा है।