बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार क्या जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर केन्द्रीय नेतृत्व को सारी जानकारी दे दी गई है। बहुत जल्द ही केन्द्रीय नेतृत्व इसका फैसला लेगा. दरअसल मुकेश सहनी के एनडीए से निकाले जाने के बाद से पशुपालन एवं मत्स्य विभाग का कार्यभार उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पास ही है। जिसे लेकर केन्द्र जल्द फैसला लेगा।
सरकार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही
वहीं नीतीश कुमार को केन्द्र में जाने को लेकर सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब बेकार की बाते हैं. जनता ने हमें 2025 तक के लिए चुना है और इन सारी बयानबाजी पर विराम लगना चाहिए। नीतीश कुमार के साथ बिहार में बेहतर सरकार चल रही है। वहीं बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर कहा कि सरकार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। समय-समय पर क्राइम की समीक्षा बैठक भी होती है हमारे मुख्यमंत्री अपराध को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस भी कराया जा रहा है ताकि अपराधी घटनाओं को अंजाम न दे सकें।
यह भी पढ़ें : – एनडीए में नहीं पड़ेगी फूट, राजद कोई खुशफहमी न पाले