बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी कोल. सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार अंडर-23 टीम की घोषणा की है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम की कप्तानी पटना के आकाश राज को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के रूप में बेगूसराय के पृथ्वी राज को जिम्मेदारी दी गई है।
बिहार के भागलपुर जिले में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध
टीम में विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने-अपने स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन किया है। आकाश राज (कप्तान, पटना), पृथ्वी राज (उपकप्तान, बेगूसराय), प्रशांत कुमार (गोपालगंज), नमन गौरव (नालंदा), फहीम अनवर (विकेटकीपर, सीवान), जयन्त गौतम (बेगूसराय), वासुदेव पी.डी. सिंह (मुजफ्फरपुर), दीपक कुमार (नवादा), आर्यन राज (गोपालगंज), हर्षित आनंद (खगड़िया), सुमन कुमार (समस्तीपुर),






















