नई दिल्ली : कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव और तेज हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक होने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। चुघ ने कहा कि कांग्रेस का “पाकिस्तान प्रेम” अभी भी बरकरार है और वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर गंभीर नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तरुण चुघ ने कहा, “पाकिस्तानी जिहादियों और आतंकियों ने निहत्थे नागरिकों की हत्या की है। इसके बावजूद कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ है।” उन्होंने कांग्रेस पर 1947 के विभाजन के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अभी भी उसी मानसिकता के साथ काम कर रही है।
यह बयान 23 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। भारत सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और कई कड़े कदम उठाए हैं।
यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है। कश्मीर मुद्दा दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद का कारण रहा है और इस तरह के बयानों से स्थिति और बिगड़ सकती है।