कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर आज सुबह 10:30 बजे कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक होगी। बैठक में पांच राज्यों में मिली करारी शिकस्त पर चर्चा की जाएगी। सीपीपी की बैठक कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले की ज रही है। आज वर्किंग कमेटी की बैठक होनी थी, जिसे टाल दिया गया है।
कांग्रेस के नेता वर्किंग कमेटी में बदलाव की कर सकते हैं मांग
2020 में कांग्रेस की जी-23 नेताओं की बैठक में वर्किंग कमेटी में बड़े बदलाव की मांग उठी थी। अब पांच राज्यों में भारी हार के बाद जी-23 के नेता फिर से वर्किंग कमेटी में व्यापक बदलाव की मांग कर सकते हैं। पिछली बार कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुडा, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, अखिलेश प्रसाद, गुलाम नबी आजाद ने बैठक में भाग लिया था। इस बार इनके द्वारा 2024 के चुनाव को ध्यान में रखकर वर्किंग कमेटी में बदलाव की मांग किए जाने की उम्मीद है।