[Team Insider]: बिहार में स्कूल और कॉलेज सात फरवरी से खोले जाने को लेकर आज फैसला होगा। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है। इसमें कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
नाइट कर्फ्यू हट सकता है
आज बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है। छह फरवरी के बाद नाइट कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी होने की संभावना है। इसके अलावा मॉल और पार्क भी खुल सकते हैं। माना जा रहा है स्कूल छठी क्लास से ऊपर के बच्चों का खुलेगा। करीब 20 दिन बाद एक से पांचवीं तक के बच्चों का स्कूल खुलने की घोषणा की जा सकती है।
14 जनवरी के बाद घटी संक्रमण दर
सूबे में चार जनवरी से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी थी। चार जनवरी को सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया था। जबकि 14 जनवरी के बाद संक्रमण की दर में गिरावट आई है। सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 0.50 प्रतिशत है। सिर्फ पूर्णिया में एक प्रतिशत संक्रमण दर है।