बिहार के पूर्णिया में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, जहां उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के संदर्भ में विपक्षी महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा और एनडीए की नीतियां तथा विचारधारा स्पष्ट हैं, वहीं विपक्ष का यह गठबंधन नहीं, बल्कि “ठगबंधन का गांठ” है। यह बयान बिहार की सियासत में हलचल मचा रहा है, खासकर जब राज्य में चुनावी माहौल तेज हो रहा है।
बिहार: छठ महापर्व के दौरान मंदिर बनें सहायता केंद्र – न्यास पर्षद अध्यक्ष की अपील
त्री प्रधान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ नेता नीति और विचारधारा स्पष्ट है तो दूसरी तरफ गठबंधन नहीं ठगबंधन का गांठ है।” उनका इशारा महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दलों का गठन) की ओर था, जिसे वे अवसरवादी और बिना स्पष्ट विजन का बता रहे हैं। सम्मेलन में उन्होंने बिहारवासियों से अपील की कि छठ मैया की कृपा से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने विकास कार्यों और नीतिगत स्थिरता का हवाला देते हुए विपक्ष की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि गठबंधन वाले मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं सबको पता है कि बिहार का बजट 3 लाख करोड़ रूपया है जबकि हर परिवार को नौकरी देने का बजट 7 लाख करोड़ हो जाएगा। ऐसे में यह नौकरी कहां से देंगे । बस ख्याली पुलाव पका रहे हैं । धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छठ मैया के कृपा से इस बार बिहार में एनडीए की अपार बहुमत की सरकार बनेगी और बिहार की जनता पर छठ मैया की कृपा बरसेगी ।






















