रांची: झारखंड में एक बार फिर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने झारखंड में हो रही परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक को लेकर हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि JSSC CGL परीक्षा लीक होने के बाद भी सरकार ने अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं किया, और अब मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शशांक राज ने आरोप लगाया कि परीक्षा लीक गैंग हेमंत सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है और सरकार की लापरवाही के कारण हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि जब प्रश्न पत्र पहले ही वायरल हो गया था, तब भी सरकार के लोग कुंभकर्णी नींद में सोते रहे और कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
अब जब परीक्षा रद्द कर दी गई है, तो इससे छात्रों का मनोबल टूट गया है और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। उन्होंने अविलंब दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामी बार-बार साबित हो रही है और इस सरकार में छात्रों के भविष्य की सुरक्षा संभव नहीं दिख रही है। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।