बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में यह रैली पूरे पटना शहर में निकाली गई, जिसका मकसद मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना था।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा, “गरीब हो, दलित हो, पिछड़ा या अति पिछड़ा—किसी भी वर्ग के मतदाता का नाम सूची से नहीं कटेगा। विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में कटौती को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उसे जदयू पूरी तरह से नाकाम कर देगी।”
मतदाताओं को परेशानी हुई तो.. विपक्ष के साथ चुनाव आयोग के पास जायेंगे दिलीप जायसवाल
पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान
कुशवाहा ने यह भी घोषणा की कि जदयू राज्य के हर पंचायत में इस तरह की साइकिल रैली आयोजित करेगी ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा, “हमारा नारा है—सही नाम कटेगा नहीं, फर्जी नाम छूटेगा नहीं। जनता को यह जानने का अधिकार है कि सूची में उनका नाम सही तरीके से दर्ज है या नहीं।”
विपक्ष के बिहार बंद का विरोध
जदयू ने विपक्षी दलों द्वारा आहूत बिहार बंद को राजनीतिक स्टंट करार दिया और कहा कि इसका जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पार्टी ने दावा किया कि बिहार बंद को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा और जदयू इसे पूरी तरह विफल करेगी।

नीरज कुमार का बयान
इस मौके पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाकर मतदाताओं में डर पैदा करना चाहता है। जदयू सरकार में हर नागरिक का अधिकार सुरक्षित है। मतदाता सूची को लेकर जो भी संशोधन होगा, वह पूरी पारदर्शिता के साथ होगा।” साइकिल रैली में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता और आम लोग शामिल हुए। यह रैली पटना शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कई वार्डों और मोहल्लों में पहुंची, जहां लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे गए।