[Team Insider] राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है । भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया की रांची के बिजुपाड़ा चान्हो स्थित 11 एकड़ भूमि को सोहराय लाइफ प्राइवेट लिमिटेड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी को आवंटित किया गया है । उस विभाग के सीएम मंत्री हैं। इस मामले में रघुवर दास ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। अगर यह सही है तो भ्रष्टाचार अधिनियम धारा 2 के तहत दंडनीय अपराध है।
सीएम के प्रेस सलाहकार पर लगाया आरोप
वही रघुवर दास ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पर हमला बोला है। अभिषेक प्रसाद पर शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम पर साहिबगंज में 11 .70 अकड़ खदान की लीज 10 वर्ष के लिए दी गई है।वही इसमे सरकार की ओर से 90 लाख का निवेश किया गया है। रघुवर दास ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के पर भी हमला बोला है । पंकज मिश्रा पर महाकाल स्टोन वर्क के नाम पर भी साहिबगंज जिला के मारी मौजा में 6.25 का खदान आवंटित किया गया है। रघुवर दास ने मुख्यमंत्री समेत उनके सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि से इस्तीफे की मांग की है।
बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का काम जारी
वही प्रेस वार्ता के दौरान रघुवर दास ने कहा इस सरकार में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का काम जारी है। आदिवासी समाज की युवतियों को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है। कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा ऐसा किया जा रहा है। जनजाति समाज की युवतियों से प्रेम विवाह करके जमीन छीन रहे हैं। सरकारी संरक्षण में ऐसा हो रहा है जो दुखद और चिंतनीय है। ऐसे में जनजाति समाज के लोग अल्पसंख्यक कैटेगरी में आ जायेंगे। ये धर्म अल्पसंख्यक पिछड़ों और आदिवासियों समाज लाभ उठा रहा है। इससे दिखता है कि यह आदिवासी विरोधी सरकार है।
जल, जंगल, जमीन कहने वाली सरकार में बेतहाशा लूट
उन्होंने कहा जल, जंगल, जमीन कहने वाली सरकार में बेतहाशा लूट जारी है। गर्मी के मौसम में पानी के संकट से लोग जूझ रहे है। वही सारंडा के जंगल से लेकर संताल परगना तक में लकड़ियों की तस्करी हो रही है। सरकारी जमीन को भी इस सरकार ने अपना मान लिया है। भ्रष्टाचार भी खूब फल फूल रहा है। प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस जैसे सरकारी दफ्तरों में बिना पैसा दिये कोई भी फाइल आगे नहीं बढती है ।