[Team insider] साहिबगंज के गंगा नदी में गुरुवार देर रात एक मालवाहक जहाज पलट गया। जहाज पर 14 स्टोन लोड ट्रक सवार थे। इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे। जहाज साहिबगंज से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट की तरफ जा रहा था इस दौरान जहाज अनियंत्रित हो गया और पलट गया। वहीं इस हादसे में पांच ट्रक जहाज से गंगा में गिर गए। जबकि नौ ट्रक जहाज पर ही पलट गए। इसमें कई लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। यह हादसा तब हुई, जब अंतरराज्यीय फेरी सेवा साहिबगंज और मनिहारी के बीच चलने वाला मालवाहक जहाज डूब गया है।
डीसी और एसपी गंगा घाट पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा गंगा घाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ टीम को खबर दी गई है। बहुत जल्द एनडीआरएफ की टीम साहिबगंज पहुंच रही है। जो रेस्क्यू काम शुरू करेगी। घटना को लेकर सर्वेयर को भी सूचित किया गया है।
लापता लोगों का पता लगाने का प्रयास
घटना की तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन एनडीआरएफ टीम के सहायता से लापता लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मालवाहक जहाज होने की वजह से बताया जा रहा है कि यात्रियों को इस जहाज से नहीं ले जाया जाता है। जबकि ट्रक के चालक और खलासी जहाज पर सवार रहते हैं।
घटना को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
वहीं इस घटना को लेकर विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन भाजपा के विधायकों ने सदन में इस मामले को उठाया। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा विधायक वेल तक पहुंच गए। विधायकों ने कहा कि लंबे समय से अवैध तस्करी चल रहा है। सीबीआई जांच के साथ डीसी और एसपी पर भी मामला दर्ज किया जाए। डीसी और एसपी तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए परिवारों को मुआवजा मिले।