इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर आवास सहायक की घूसखोरी फिर सामने आई है। इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में आवास सहायक लाभुक से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। सोशल मीडिया पर उसके भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड के लालजी बिगहा गांव में लाभुक के घर आवास सहायक पहुंचा था। यहां उसने योजना राशि जारी कराने के नाम पर एक हजार रुपए लिए।
एक हजार घूस लेकर कहा, इतने में क्या होगा
आवास सहायक की घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद डीआरडीए निदेशक किशन कुमार को 24 घंटे में मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। बीडीओ चंदन कुमार ने आरोपी आवास सहायक को हटा दिया है। बता दें वायरल वीडियो में आवास सहायक लाभुक के घर के बरामदे में बैठा है और लाभुक से 500-500 रुपए के दो नोट लेता है। इस दौरान आवास सहायक कहता है एक हजार में क्या होगा?