[Team Insider]: पटना में लुटेरों का आतंक जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसानी टोले का है। यहां नकाबपोश तीन हथियारबंद अपराधियों ने वृद्ध महिला से पिस्टल की नोंक पर 17 लाख रुपए लूट लिए। पीड़िता ने बताया कि वो मकान बेचकर 17 लाख रुपए लेकर अपने घर जमुनापुर माल की कचहरी से निकल कर बैंक में जमा कराने भैसानी टोला इलाके से जा रही थी, तभी गिरजा देवी से रुपए लूट लिए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस
पीड़ित महिला ने थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों के पहचान करने में जुट गई है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को संदिग्ध मान रही है।
यह भी पढ़ें : Araria: 3.94 लाख रुपये लूट मामले का हुआ खुलासा