बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान तेज है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी (PM Modi Rally Sitamarhi) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पहले चरण के मतदान में NDA के पक्ष में हुए मतदान को लेकर RJD और उसके सहयोगियों पर करारा हमला बोला। मोदी ने कहा कि “हमारी सरकार यहां विकास भी कर रही है और विरासत का सम्मान भी।” रामायण सर्किट योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा इसी योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “सीतामढ़ी के दामाद जी का अयोध्या में भव्य मंदिर बन चुका है, अब माता सीता के मायके की बारी है। पुनौराधाम की भव्यता अब पूरी दुनिया देखेगी।”
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में मिथिला और बिहार की बदलती तस्वीर को विकास की मिसाल के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली मंगाता था, लेकिन आज NDA सरकार की नीतियों के चलते बिहार खुद मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने कहा, “अब दूसरे राज्यों को बिहार मछली भेज रहा है, यह हमारे किसानों और मछली पालन से जुड़े लोगों की मेहनत का परिणाम है।”
नारी सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की तारीफ करते हुए कहा कि “तीन दिन पहले विश्व विजेता बेटियां प्रधानमंत्री आवास पर आई थीं, उनका आत्मविश्वास देखकर गर्व हुआ। हमारी सरकार ने बेटियों को हर स्तर पर अवसर दिए हैं, इसलिए उनका आत्मविश्वास पहले से कई गुना बढ़ा है।”
चिराग पासवान की सांसद शांभवी चौधरी ने दो बार दिया है वोट.. ? पटना DM ने किया खुलासा
हालांकि मोदी का भाषण केवल विकास और गौरवगाथा तक सीमित नहीं था। उन्होंने विपक्ष, विशेषकर राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। मोदी ने कहा कि “राजद और कांग्रेस वाले सिर्फ उद्योगों पर ताला लगाना जानते हैं। 15 साल के उनके जंगलराज में न कोई बड़ा कारखाना खुला, न अस्पताल बना। मिथिला की मिलें भी बंद कर दी गईं।” उन्होंने कहा कि “जंगलराज का मतलब है—कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार।”
उन्होंने राजद पर हमला जारी रखते हुए कहा कि “जंगलराज वालों ने बिहार की अगली पीढ़ी का सपना कुचल दिया। उनके मंचों पर बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। लेकिन बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, जज बनेगा।”
मोदी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जनता ने NDA पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, “पहले चरण में बिहार ने जंगलराज वालों को 65 बोल्ट का झटका दिया है। नौजवानों ने विकास को वोट दिया है और महिलाओं ने NDA की ऐतिहासिक जीत तय कर दी है।”






















