[Insider Live]: सहरसा ने एक युवक ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। उसे चलती ट्रेन के आगे धकेल दिया, जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी गांव के पास की है।
बाइक लगाकर ट्रैक पर बैठकर कर रहे थे बातें
शुक्रवार की सुबह 10 बजे चंदौर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सखुआ गांव निवासी युवक अपनी बाइक पर बैठाकर रोशन को अपने घर आया था। दोनों गांव से 15 किलोमीटर दूर खजूरी गांव के पास बाइक लगाकर ट्रैक पर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान पूर्णिया की ओर से ट्रेन आता देखकर दोनों पटरी किनारे खड़े हो गए। इसके बाद आरोपी ने रोशन को चलती ट्रेन के आगे धकेल दिया। पशुओं के लिए चारा काटने पहुंची महिलाओं की नजर रोशन पर पड़ी, जिसके बाद महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचना दी। एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।