राज्य में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने जेल के एआईजी (AIG) रूपक कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। उनके खिलाफ 10 अप्रैल को आय से अधिक संपत्ति होने का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद आज विशेष निगरानी इकाई ने AIG के खिलाफ पक्के सबूत खोज कर उनके ठिकानों पर छापा मारा है।
ऑफिस और आवास पर मारा छापा

बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने सहायक जेल महानिरीक्षिक रूपक कुमार पर केस दर्ज करने के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लिया था। जिसके बाद आज रूपक कुमार के पटना स्थित ऑफिस और आवास पर रेड मारा गया। वहीं इस छापेमारी में अब तक कई कागजात मिले है। साथ ही स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान ने जानकारी देते हुए कहा कि एआईजी के खिलाफ छापेमारी की गई है। जिसमें अभियुक्त के आवास और ऑफिस से 5,80,822 रुपए नगद बरामद किया गया है। साथ ही बैंक के पासबुक और निवेश के विभिन्न कागजात मिले है।
बरामद हुए संपत्ति की सूची

मिली जानकारी के अनुसार रूपक कुमार का आशियाना नगर ,फेज II सी ब्लाक में आलिशान मकान बना हुआ है। उस तीन मंजिले मकान में केवल सजावट में लाखों रुपए खर्च किए गए है। बताया जा रहा है कि उस सुसज्जित माकन की कीमत 02 से 03 करोड़ तक है। वहीं छापेमारी में मिले अचल संपत्ति कुछ इस प्रकार है-
झारखंड के देवघर में अभियुक्त के नाम जमीन
जमशेदपुर के पोश इलाके दिमना में आलिशान 3B.H.K का फ्लैट है और जमीन के प्लॉट
रांची में फ्लैट और जमीन के कागजात मिले
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ीमें जमीन और फ्लैट
नोएडा के गौड़ सिटी में Commercial दुकाने
नोएडा में प्लॉट
पटना के बिहटा में जमीन का प्लॉट
पटना के लोदीपुर में फ्लैट
बेंगलुरु में जिमीं के प्लॉट खरीदने का एग्रीमेंट
साथ ही रूपक कुमार के आवास से लाखों रुपए के सोने के गहने बारामद किए गए है, जिसकी कीमत लगभग लाख से अधिक बताई जा रही है। हालांकि बता दें कि छापेमारी अब भी जारी है। जेल AIG के पास करोड़ों की संपत्ति होने का पता चला है।