कोलकाता: ममता बनर्जी के कुंभ को लेकर दिए गए विविादित बयान पर राजनीति गरमा रही। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता के बयान को आड़े हाथें लेते हुए कहा कि बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने सदन में कहा कि यह महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है। आप सच्चे हिन्दू हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें। महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। बता दें सदन में ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
ममता ने हालिया भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बता दिया। उन्होंने योगी सरकार पर आोप लगाया कि VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है। मालूम हो कि सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि विपक्ष के कई नेता महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर हमलावर हैं और अव्यवस्था व बदइंतजामी के आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर सदन में ममता ने मंगलवार को कहा, ‘आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी। भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए।
बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया। वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा। इस पूरे प्रकरण को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगा कर कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि भाजपा विधायक नफरत फैलाएं और समाज को बांटें।
वहीं मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ धरना दिया। भाजपा विधायकों ने ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने “मूर्ति भंगार सरकार आर नेई दरकार” इसका अर्थ विफल सरकार अब नहीं चाहिए, जैसे नारे लगाए। वहीं ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, “ममता बनर्जी ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है। ये बयान मुस्लिम तुष्टीकरण के लिये दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग लगातार सनातन धर्म को अपमानित कर रहे है। हिन्दू धर्म को लेकर ये लोग लगातार विवादित बयान देते हैं। ये लाखों-करोडों हिन्दू धर्म का अपमान है। वहीं बीजेपी के इन सभी आरोपों को ममता बनर्जी ने सिरे से खारिज कर दिया। बीजेपी के उन आरोपों जिसमें कहा गया कि उनका बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध है।
उसपर उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “अगर भाजपा यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से कोई संबंध है तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा विधायकों की शिकायत करेंगी, जो उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों ने महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ वाली टिप्पणी को लेकर विधानसभा के बाहर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “बंगाल के कुछ इलाकों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं और इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।”