बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई चुनाव की तैयारी पर तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों से चर्चा की। जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह बैठक चुनाव की तैयारियों और जनता के मुद्दों पर केंद्रित थी, जिसमें सांसद से लेकर संगठन के नेता तक शामिल हुए।
पटना में पांच सितंबर को RLM की संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली
तेजस्वी ने कल हुए बिहार बंद को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार पर अभद्र भाषा बोली थी और DNA तक पर सवाल उठाए थे। उन्होंने भाजपा नेता आशुतोष कुमार पर राजद महिला नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जनक सिंह पर सदन में उनकी मां को गाली देने का आरोप लगाया।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करते हैं, जो लगातार दूसरों को गाली देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र का मज़ाक बना दिया है और उनके प्रदेश अध्यक्ष खुद कहते हैं कि “हम गाली देने वाली डिक्शनरी हैं।






















