बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार (Minister Prem Kumar) के एक बयान पर गया में सियासी हंगामा मचा हुआ है। गया नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर समेत पार्षदों ने मंगलवार को मंत्री का विरोध जताया। उनके खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए भी आवेदन दिया गया। गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने प्रेम कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे। दरअसल, मंत्री ने कहा था कि नगर निगम में गलत लोग चुनकर आए हैं।
इसको लेकर कई वार्ड पार्षद अब अपने-अपने थाना क्षेत्र में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं, जिसका पहला आवेदन शहर के वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी एवं पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद मोहन श्रीवास्तव सहित कई पार्षद भी शामिल हुए।
वहीं गुस्से में लाल हुई डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा कि अगर प्रेम कुमार मिल जाए तो हम उन्हें लहरा देंगे, जबकि मेयर गणेश पासवान ने कहा कि प्रेम कुमार द्वारा इस तरह का अशब्द भाषा का प्रयोग हम लोगों पर नहीं करना चाहिए क्योंकि हम लोगों को जनता चुनकर लाते हैं और यह कहना कि गलत लोग चुनकर आ गए हैं तो कहीं ना कहीं जनता पर भी उन्होंने प्रहार किया है। वहीं वार्ड पार्षद 11 के पार्षद कुंदन कुमार ने कहा कि यह हम लोगों के लिए दुर्भाग्य है और हम लोगों को अपमानित करने का काम नगर विधायक प्रेम कुमार द्वारा किया गया है इसलिए हमने मामला दर्ज करने के लिए कोतवाली थाना में आवेदन दिया है।