Bihar IPS Promotion: बिहार की नीतीश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य कैडर के दो आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी को प्रोन्नति देकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह फैसला राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर तब जब राज्य विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार कैडर के 1993 बैच के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा और अरविंद कुमार को पुलिस महानिदेशक (DG Rank) में प्रमोट कर दिया गया है। प्रमोशन के साथ ही दोनों अधिकारियों को वेतन स्तर-16 में स्थान दिया गया है। फिलहाल दोनों अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, लेकिन उनके इस प्रमोशन को बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
इसी के साथ 1991 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी.के. अनिल को भी प्रमोशन देकर प्रधान सचिव रैंक में पदोन्नत किया गया है। सी.के. अनिल लंबे समय से विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं और उनकी गिनती बिहार कैडर के अनुभवी अधिकारियों में होती है।
























