बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुरमनी गांव में बुधवार को भीषण आग लगने की घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। आग की चपेट में आकर चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घर राख हो गए। गांव में चीख-पुकार और मातम का माहौल है। वहीं इस घटना को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना दुख व्यक्स्त किया है।
नासिक में सतपूर बाबा दरगाह ढहाने के दौरान हिंसा, 21 पुलिसकर्मी घायल, 15 लोग हिरासत में
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गाँव के महादलित बस्ती में आग लगने के कारण 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं, 15 से ज़्यादा बच्चे लापता हैं और 50 से अधिक घर खाक हो गए। यह सिर्फ हादसा नहीं, एक ज़िंदा त्रासदी है।

मुज़फ्फरपुर अग्निकांड को लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित परिवारों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मेरी पार्टी स्थानीय स्तर पर राहत कार्य की निगरानी करेगी एवं पीड़ितों के पुनर्वास में हर संभव मदद पहुंचाने में सहयोग करेगी। साथ ही, बिहार सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा, घायलों को बेहतर इलाज और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं।